नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त गौतम अडानी ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार किया है। मोदी जी जहां भी जाते हैं, वहां वह भारत का नहीं बल्कि अपने मित्र अडानी का लाभ देखते हैं। अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया है, वह बेहद ही आश्चर्यजनक है। मोदी जी ने अपने दोस्त को बिजली ठेका दिलाने के लिए दबाव बनाया। इसके साथ ही अडानी ने अधिकारियों को ₹2100 करोड़ से ज़्यादा की रिश्वत भी दी।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
संजय सिंह ने आगे कहा, इस मामले की अमेरिका में पिछले 2 साल से जांच चल रही थी और इसमें सामने आया कि गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी ने अधिकारियों को रिश्वत खिलाई और इसके साक्ष्य भी मिले हैं। अब अमेरिका में गौतम अडानी और सागर अडानी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी हुआ है। बीजेपी वाले इन्हीं अडानी के साथ खड़े हैं। अडानी ने दिल्ली में भी अधिकारियों को रिश्वत खिलाकर दिल्ली में घुसने की कोशिश की लेकिन अरविंद केजरीवाल जी ने ऐसा होने नहीं दिया। अब अगर दिल्ली में बीजेपी आ जाती है तो बिजली महँगी करके जनता को लूटा जाएगा।
अमेरिका में यह वारंट गौतम और सागर अडानी के ख़िलाफ़ जारी हुआ है। अब क़ायदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भारत में जांच और पूछताछ होनी चाहिये। सुप्रीम कोर्ट को नरेंद्र मोदी की जांच करानी चाहिए। नरेंद्र मोदी और बीजेपी की शह पर ही गौतम अडानी ने कई राज्यों को महँगी बिजली बेची है।