Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं…शायराना अंदाज में अविश्वास प्रस्ताव पर ओवैसी का निशाना

कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं…शायराना अंदाज में अविश्वास प्रस्ताव पर ओवैसी का निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

No Confidence Motion: संसद में आज तीसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लोकसभा में बोलते हुए सरकार को घेरा। ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि देश में नफरत का माहौल है। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा बोलते हुए कहा कि वहां पर हथियारों को लूटा जा रहा है। कहा, क्या चीन हमारी जमीन पर नहीं बैठा है। समस्या देश में है, बॉर्डर पर नहीं। आखिर आप कुलभूषण जाधव को क्यों नहीं लाते वापस। पीएम मोदी को पसमांदा मुस्लिमों से बहुत प्यार है, लेकिन उनके कैबिनेट में एक भी पसमांदा मुस्लिम नहीं है।

पढ़ें :- अचानक गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी; जानें- एक दूसरे पर बरसने वाले नेता क्यों मिले

नूंह हिंसा पर भी बोले ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, नूंह में इमारतों को गिरा दिया गया। इस देश का जमीर कहां गया? ये इनका कारनामा है। हिजाब को मसला बना दिया गया और मुस्लिम बच्चियों को तालीम से महरूम कर दिया। आपका जमीर कहां गया? मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बिलकिस बानो इस देश की बेटी नहीं है। आपने कातिलों को रिहा कर दिया। आप बहुसंख्यकवादी राजनीति को फॉलो कर रहे हैं। पहले पीएम मोदी कहते थे कि समस्या बॉर्डर पर नहीं दिल्ली में है। पर अब वे चीन पर क्यों नहीं बोलते? अहमदबाद में चीन के राष्ट्रपति को आपने झूला झुलाया उससे क्या नतीजा निकला।

मणिपुर और हरियाणा के सीएम पर भी निशाना
इस दौरान ओवैसी ने मणिपुर हिंसा और नूंह हिंसा को लेकर वहां के सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, किसी शायर ने कहा था कि कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। जहां पर पचास हजार लोग बेघर हो गए। छह लाख हथियारों को लूटा जा रहा है। आखिर कहां गया आपका जमीर?

Advertisement