नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) ने यूपी के लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी की करारी पर को घेरा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या, चित्रकूट और श्रावस्ती की सीटें BJP ऐसे ही नहीं हारी है।
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच
अयोध्या, चित्रकूट और श्रावस्ती की सीटें BJP ऐसे ही नहीं हारी
करोड़ों के आराध्य प्रभु श्री राम के अपमान का बदला लिया है हिंदुओं ने
इस सृष्टि के पालनहार को “लाने” के अहंकार का सबक़ तो स्वयं प्रभु ने सिखा दिया
राम ने अपने पुजारियों को आशीष और अपने व्यापारियों को हार दी. भक्त यह… pic.twitter.com/CLIDc9tuWj
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 6, 2024
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश के करोड़ों के आराध्य प्रभु श्री राम के अपमान का बदला हिंदुओं ने लिया है। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि के पालनहार को “लाने” के अहंकार का सबक़ तो स्वयं प्रभु ने सिखा दिया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राम ने अपने पुजारियों को आशीष और अपने व्यापारियों को हरा दिया है। पर यह बात भक्त समझ नहीं रहा है। अंधभक्त तो अयोध्या को, हिंदुओं को और श्री राम को भी कोसने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
मेरे देश ने अपने आपको बचा लिया
हम सबको नफ़रत और घमंड से बचा लिया
पढ़ें :- शानदार खेल से मीडिया टीम की जीत, लायंस क्लब को 7 विकेट से हराया
मेरे देश ने किसानों को कुचलने का बदला लिया, महिलाओं की लुटती आबरू का बदला लिया, इस देश की बहू को कहे अपशब्दों का बदला लिया
प्रभु राम ने अपने पुजारियों को आशीष दिया और व्यापारियों को हार
चुनाव के बड़े संदेश pic.twitter.com/tVvr4MRMal
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 5, 2024
सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) ने मेरे देश ने अपने आपको बचा लिया। हम सबको नफ़रत और घमंड से बचा लिया। उन्होंने कहा कि मेरे देश ने किसानों को कुचलने का बदला लिया, महिलाओं की लुटती आबरू का बदला लिया, इस देश की बहू को कहे अपशब्दों का बदला लिया। उन्होंने कहा कि प्रभु राम ने अपने पुजारियों को आशीष दिया और व्यापारियों को हार ये हैं चुनाव के बड़े संदेश।