Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Film ‘रामायण’ ने रिलीज से पहले ही कमा लिया 1 हजार करोड़ रुपये, रणबीर कपूर दर्शकों की ख़ास पसंद

Film ‘रामायण’ ने रिलीज से पहले ही कमा लिया 1 हजार करोड़ रुपये, रणबीर कपूर दर्शकों की ख़ास पसंद

By Sudha 
Updated Date

मुंबई। Movie Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ का रणबीर कपूर के फिल्मी दोस्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मजे की बात तो यह है ​कि यह फिल्म ​रिलीज होने से पहले ही अपनी दमदार झलक से लोगों को अपना दिवाना बना लिया है। और आप को याकीन नहीं होगा कि यह फिल्म मात्र झलक पर ही 1 हजार करोड़ कमा लिये। बताते चले कि फिल्म मेकर्स ने 3 जुलाई को ‘रामायण’ का टीजर रिलीज किया था। इसमें राम और रावण की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर और यश की पहली झलक देख दर्शक ​इस फिल्म के दिवाने होगये। फिर क्या पहले झलक ने ही फिल्म को करोड़पति बना​ दिया। बतादें कि यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होनी है। इस फिल्म के फस्ट पार्ट की लागत 835 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरे पार्ट की 700 करोड़ रुपये है।

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?

‘रामायण’ फिल्म के director नितेश तिवारी और producer नमित मल्होत्रा ​​हैं। नितेश तिवारी की इस महत्वाकांक्षी फिल्म को नमित मल्होत्रा ​​के प्राइम फोकस स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। इसी के साथ बता दें कि ‘रामायण’ ने महज अपनी पहली झलक से ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। अब फिल्म का सिलेमाघरों पर आने का इंतजार हो रहा है। मान के चले कि अगर फिल्म ने सिर्फ टेलर में इतना कमा लिया है तो जब यह फिल्म सिलेमाघरों में आयेगी तो कितना पैसा बरसायेगी । यह तो आने वाला समय ही बतायेगा फिलहाल इस फिल्म को दर्शकों का रिलीज से पहले ही प्यार मिलना शुरू है।

Advertisement