Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp में टाइपिंग की झंझट खत्म! नए फीचर से सीधे भेज पायेंगे वीडियो मैसेज

WhatsApp में टाइपिंग की झंझट खत्म! नए फीचर से सीधे भेज पायेंगे वीडियो मैसेज

By Abhimanyu 
Updated Date

WhatsApp Video Message Feature : व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया शानदार फीचर लाया है, जिसकी मदद से लोग को चैट के दौरान वीडियो को रिकॉर्ड कर भेजने और प्राप्त कर सकेंगे। इससे कंपनी ने चैट एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए यह फीचर जोड़ा है। इससे पहले वीडियो के शेयर करने के लिए गैलेरी में जाना पड़ता था, लेकिन इस नए फीचर में आप वॉइस की तरह तुरंत वीडियो मैसेज (WhatsApp Video Message) भेज पाएंगे।

पढ़ें :- Whatsapp में नया फीचर हुआ रोलआउट, अब AI की मदद से स्टिकर बनाकर भेज पाएंगे यूजर्स

नए फीचर से संबन्धित एक वीडियो व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्विटर पर साझा किया है। जिसमें वीडियो मैसेज फीचर को लेकर जानकारी दी गयी है। इस फीचर के तहत यूजर्स 60 सेकेंड का वीडियो मैसेज ही रिकॉर्ड कर भेज पाएगा। भेजी गई वीडियो ऑटमैटिक्ली म्यूट रहेगी, यूजर को टैप कर इसकी ऑडियो खोलनी पड़ेगी। ये एक अच्छा ऑप्शन है क्योकि कई बार हम ऐसी जगह होते हैं जहां हम सीधे ऑडियो को नहीं सुन सकते, ऐसे में इस ऑप्शन से लोगों को वीडियो को बिना ऑडियो के देखने में मदद मिलेगी।

पढ़ें :- WhatsApp पर ऑडियो कॉल की ये बड़ी परेशानी होगी खत्म! कंपनी लाने जा रही है जबर्दस्त फीचर

ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

– वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए चैट में वीडियो आइकॉन पर टैप करके वीडियो को रिकॉर्ड करें।

-हैंड्स फ्री होकर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आप वीडियो को ऊपर की तरफ स्वाइप अप करें, इससे वीडियो लॉक हो जाएगी। इससे आसानी से फोन को कहीं रखकर वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे।

-कंपनी के दूसरे फीचर्स की तरह वीडियो मेसेजेस भी एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड होंगे।

पढ़ें :- WhatsApp ने भारत सरकार को दी धमकी, कहा-देश छोड़ देंगे, पर नहीं तोड़ेंगे एन्क्रिप्शन
Advertisement