Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. बारिश के कारण कम हुई तपिश, मौसम विभाग ने दी फिर चेतावनी

बारिश के कारण कम हुई तपिश, मौसम विभाग ने दी फिर चेतावनी

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। कहीं तेज आंधी तो कहीं बारिश होने का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण तपिश कम हुई है। हालांकि मौसम विभाग एक बार फिर राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। अरब सागर से भी लगातार नमी आ रही है। जिसके चलते मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं रुक-रुककर बारिश भी हो रही है। इससे दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट हो गई है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है। बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं।

Advertisement