Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लालटेन बुझ चुकी है, साइकिल पंचर और पंजे में कोई दमखम नहीं बचा…केशव मौर्य ने महागठबंधन पर साधा निशाना

लालटेन बुझ चुकी है, साइकिल पंचर और पंजे में कोई दमखम नहीं बचा…केशव मौर्य ने महागठबंधन पर साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। ​बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आयेंगे। चुनाव प्रचार थमने के बाद अब सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर वार-पलटवार जारी है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले राहुल गांधी का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, सरकार विदेशी अतिथियों को नेता प्रतिपक्ष से न मिलने को कहती है

केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, महागठबंधन कुछ नहीं, एक-दूसरे की टांग खीचनें और धोखेबाजी का खेल है। इसके तीन खिलाड़ी राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव हैं। इन तीनों की अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग है। गांधी जी किसी भी क़ीमत पर नहीं चाहते कि दोनों यादव जी मुख्यमंत्री बनें।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने चला मास्टरस्ट्रोक, ‘PDA’ के ‘A’ का बताया नया मतलब

उन्होंने आगे लिखा, वह दोनों की लाठी तोड़कर अपना पंजा मज़बूत करना चाहते हैं। वहीं, राजनीति में खेले-खाए यादव बंधु भी कम उस्ताद नहीं हैं जो किसी भी क़ीमत पर गांधी जी को प्रधानमंत्री बनते हुए नहीं देखना चाहते। टंगड़ी मार के इस नायाब खेल में लालटेन बुझ चुकी है, साइकिल पंचर और पंजे में कोई दमखम नहीं बचा है।

 

Advertisement