नोएडा। नोएडा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर-113 में एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के खिलाफ कई कई मुकदमें दर्ज हैं। बीते दिनों उसने पत्रकार पर भी हमला किया था। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी एक शातिर किस्म का बदमाश है, जिसने कई वारदात को अंजाम दिया है।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर-113 नोएडा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 चाकू बरामद किया गया है। बीती रात आरोपी ने पत्रकार पर जान से मारने की नियत से चाकू से प्रहार किया गया था।
चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-113 पुलिस व वांछित अभियुक्त के मध्य हुई मुठभेड़ में अभियुक्त घायल व गिरफ्तार।
कब्जे से पत्रकार पर हमले की घटना मे प्रयुक्त चाकू व अवैध शस्त्र बरामद। pic.twitter.com/0sNhBzCphB— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 28, 2025
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में थाना सेक्टर-113 पर मुकदमा दर्ज है। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमें बदमाश के घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।