Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. आज भी बदला रहेगा एमपी में मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं रहेंगे आसमान साफ

आज भी बदला रहेगा एमपी में मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं रहेंगे आसमान साफ

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज या हल्की बारिश होगी तो कहीं आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। बता दें कि बीते एक सप्ताह से मौसम का मिजाज समझ में नहीं आ रहा है। तेज गर्मी के इस मौसम में बारिश और आंधी चलने की खबर लगातार मिल रही है। आज मंगलवार को भी सुबह से ही कुछ शहरों में बादल छाए हुए है और कहीं बारिश हो रही है।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक साथ एक्टिव कई सिस्टम की वजह से मई महीने में लगातार आंधी-बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 7 संभाग के 38 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट है। रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा और तेज गर्मी पढ़ेगी।

मंगलवार को भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में मौसम बदला रहेगा। यहां 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

Advertisement