दिल्ली। रामलीला के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स सुशील कौशिक की मंच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक इस तरह से शख्स की मौत से मंच पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें :- दिल्ली में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, जानिए कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दशहरा के मौके पर दिल्ली के शाहदरा इलाके में रामलीला का आयोजन किया जाता है।हर साल की तरह इस बार भी विश्वकर्मा नगर के रहने वाली सुनील कौशिक रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे थे। शनिवार की रात उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हे नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#ViralVideos दिल्ली में रामलीला में श्रीराम का किरदार निभा रहे सुनील कौशिक की हार्ट अटैक से मौत pic.twitter.com/oEPcQPLDhN
— princy sahu (@princysahujst7) October 6, 2024
पढ़ें :- Innocent Girl Viral Video: बच्ची का क्यूट वीडियो ने जीता लोगों का दिल, देख लोग बोले- बेटी हर घर में दे....
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सुशील कौशिक भगवान राम के किरदार में अपने डायलॉग बोल रहे है। इस दौरान उन्हें अचानकक सीने में तेज दर्द होने लगता है और वो अपना हाथ दिल पर रख लेते है और फिर अचानक मंच के पीछे चले जाते है।
विश्वकर्मा नगर में रामलीला का आयोजन करने वाली जयश्री रामलीला कमेटी झिलमिल ने रविवार को एक बयान जारी करके बताया कि विश्वकर्मा नगर में राम का किरदार निभाने वाले सुशील कौशिक का मंच पर अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया।