Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आंखों की गुस्ताखियां’ ​बनाने में प्रोड्यूसर को बेचने पड़े अपने गहने, जब तक 5 हिट ​फिल्मे नहीं देती, मां नहीं बनेंगी मंसी

आंखों की गुस्ताखियां’ ​बनाने में प्रोड्यूसर को बेचने पड़े अपने गहने, जब तक 5 हिट ​फिल्मे नहीं देती, मां नहीं बनेंगी मंसी

By Sudha 
Updated Date

मुंबई। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की Aankhon Ki Gustakhiyan एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है यह फिल्म जुलाई 11 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और टेटर देखने वालों का शानदार response मिला है। ट्रेलर देखकर फैन्स न सिर्फ विक्रांत के सधे हुए अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि शनाया कपूर की परिपक्व परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा जा रहा है। बताते चले कि शनाया इस फिल्म से लीड रोल में हैं। वहीं वह अपने फिल्मी करियर की beginning कर रही हैं।

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

वहीं इस फिल्म को मंसी बागला ने प्रोड्यूस कर अपने dedication and sacrifice का Introduction दिया है। Free Press Journal को दिए एक इंटरव्यू में मंसी ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए उन्हें अपने गहने और यहां तक कि एक घर भी बेचना पड़ा। उन्होंने कहा, “हां, एक वक्त ऐसा आया जब शूट पूरा करने के लिए मैंने अपने गहने बेच दिए। मेरा दूसरा घर भी चला गया, लेकिन मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।” मंसी बताती हैं कि कोविड-19 के दौरान, जब फिल्म इंडस्ट्री आर्थिक रूप से लड़खड़ा रही थी, उस समय उन्होंने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया और हर हाल में इसे पूरा करने का संकल्प लिया।

 

उनके लिये यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक सपना था, जिसे उन्होंने अपने खून-पसीने से सींचा है। “मैंने इस फिल्म को ऐसे प्रोड्यूस किया है, जैसे कोई मां अपने बच्चे को जन्म देती है,” मंसी ने कहा। वे आगे बताती हैं कि उन्होंने अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं को पीछे छोड़ते हुए एक creative and purposeful जीवन चुना, जो अब उन्हें inner satisfaction दे रहा है। मंसी का मानना है कि प्यार ही उनका धर्म है और उन्होंने तय कर लिया है कि जब तक उनकी पांच फिल्में सुपरहिट नहीं होतीं, तब तक वे मां नहीं बनेंगी। मंसी का इतना बड़ा एलान जो सब को हैरान कर देता है। भगवान मंसी की मुराद पूरी करें।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
Advertisement