Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत की वैश्विक इमेज जिस प्रकार से प्रभावित हो रही है वह दुःख व चिन्ता की बात : मायावती

भारत की वैश्विक इमेज जिस प्रकार से प्रभावित हो रही है वह दुःख व चिन्ता की बात : मायावती

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, डॉलर के मुकाबले रुपये का लगातार कमजोर होना समेत अन्य मुद्दों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने चिंता जताई है। साथ ही केंद्र और राज्यों की सरकारों को सही से काम करने की सलाह दी है।

पढ़ें :- Covishield Vaccine Side Effects : पीएम मोदी पर बरसे अजय राय, बोले- 52 करोड़ चंदा लेकर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की जान का सौदा...

मायावती (Mayawati) ने रविवार को ट्वीट कर​ लिखा है कि, ‘रुपये का अनवरत अवमूल्यन, विदेशी मुद्रा भण्डार में कमी, चरमराती अर्थव्यवस्था, बदतर भूख सूचकांक सहित विश्व संगठनों द्वारा भारत सम्बंधी निगेटिव रिपोर्ट के बीच अमेरिकी अखबार में भारत-विरोधी विज्ञापन आदि चिन्ताजनक हालात पैदा कर रहे हैं, जिसका खण्डन ही नहीं बल्कि सही समाधान भी जरूरी।’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर निर्मित भारत का कल्याणकारी, समतामूलक व मानवतावादी संविधान दुनिया के लिए आज भी आदर्श होने के बावजूद भारत की वैश्विक इमेज जिस प्रकार से प्रभावित हो रही है वह दुःख व चिन्ता की बात है। केन्द्र एवं राज्य सरकारों को सही नीयत व नीति से काम करने की जरूरत।’

Advertisement