Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूरा देश जानता है एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है…सीएम केजरीवाल पर ईडी की कार्रवाई पर बोले अखिलेश यादव

पूरा देश जानता है एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है…सीएम केजरीवाल पर ईडी की कार्रवाई पर बोले अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी के समन मामले पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेसवार्ता की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं, इस मामले में पर राजनीति शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी इस मामले पर बयान आया है।

पढ़ें :- Lucknow school closed: लखनऊ में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, 8वीं तक के स्कूल इस दिन तक रहेंगे बंद

उन्होंने कहा कि, ये कोई नई चीज नहीं हो रही है जितने भी विपक्ष के नेता हैं उनके खिलाफ लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है। पूरा देश जानता है कि एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है। सरकार के खुद के लोग कह रहे कि एजेंसी का इस्तेमाल होने से सरकार का ही नुकसान होगा।

साथ ही कहा कि सबसे बड़ा स्कैंडल तो नोटबंदी हुआ था। इसके बाद भी लोगों के पास नोट पकड़े जा रहे हैं। ये केंद्र सरकार का लोगों को गुमराह करने का तरीका है। राजनीतिक एजेंडे के तहत ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन दिया था लेकिन सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए। वो मीडिया के सामने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी उठापटक के बीच अरविंद केजरीवाल ने तीन दिन गुजरात यात्रा का प्लान बनाया है।

पढ़ें :- IAS Transfer: UP में चार आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए लिस्ट
Advertisement