Punjab Kings vs Rajasthan Royals Match Pitch Report and Probable XI : आईपीएल 2024 का 27वां मैच शनिवार (13 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन राजस्थान की टीम ने अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स को पांच में से दो मैच में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के शनिवार शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो इस नए मैदान पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। अब तक खेले गए दो मैचों में तेज गेंदबाजों को 23 विकेट मिले हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजों को सिर्फ 4 ही सफलताएं मिली हैं। ऐसे में दोनों टीमें एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका देना चाहेंगी। इस स्टेडियम पर मिले-जुले नतीजे रहे हैं, जिसमें पहला मैच पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर को डिफेंड करते हुए 2 रन से जीता था।
संभावित प्लेइंग-XI
इस मैच के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हो सकती है, जो चोट के चलते पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। एक दिन पहले लिविंगस्टोन प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते नजर आए थे। दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर की वापसी संभव है, बर्गर चोट की वजह से गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल पाये थे।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह (इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट : प्रभसिमरन सिंह)
पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-XI : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर (इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट : कुलदीप सेन)