Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Vegetables help to get rid of skin problems: ये सब्जियां स्किन के लिए होती हैं बेहद फायदेमंद, चेहरे पर लगाते ही पहली बार में नजर आता है फर्क

Vegetables help to get rid of skin problems: ये सब्जियां स्किन के लिए होती हैं बेहद फायदेमंद, चेहरे पर लगाते ही पहली बार में नजर आता है फर्क

Applying these vegetables on the face removes skin problems: साफ, सॉफ्ट और ग्लोईंग स्किन के लिए चेहरे को खास देखभाल की जरुरत होती है। ऐसे में मार्केट में तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते है। पर क्या आप जानते है हमारे किचन में ऐसी अनगिनत चीजें है जिन्हे अगर चेहरे पर लगा लिया जाय को बिना पैसे खर्च किए स्किन पर ग्लो और निखार दोनो मिलेगा।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

किचन में सैकड़ों ऐसी चीजें हैं जिन्हें लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं और स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है। गर्मियों में खीरा हर घर में आसानी से मिल जाता है। अधिकतर लोग इसका सेवन खूब करते है। पर क्या आप जानते है खीरा स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है।

इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और टैनिंग के साथ साथ आंखों के आस पास डार्क सर्कल से छुटकारा मिलता है। वहीं चेहरा भी फ्रेश नजर आता है। इसे लगाने के लिए खीरे को छीलकर स्लाइस में काटें और चेहरे पर घिस लें। दस मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

इसके अलावा आलू स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आलू चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है।आलू में ब्लीचिंग एजेंट्स पाये जाते है, जिससे स्किन के दाग धब्बे दूर होते हैं और निखार आता है।

इसे लगाने के लिए कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें। फिर इसका रस या टुकड़े को चेहरे पर रगड़े। जब सूख जाय तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में तीन से चार बार लगा सकते है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज

अगर आपकी स्किन ऑयली है। तो आपके लिए सबसे बेहतरीन है टमाटर। टमाटर तेहरे पर लगाने से ऑयल कंट्रोल करके टैनिंग दूर होती है और निखार आता है। टमाटर में लाइकोपीन मौजूद होता है जो स्किन को सन डैमेज से बचाता है। आप टमाटर को काटकर सीधे स्किन में रगड़ सकते है। टमाटर चेहरे पर लगाने से पोर्स टाइट होती है और स्किन पर ग्लो आता है।

आप चेहरे पर लौकी भी लगा सकते है। यह स्किन को ठंडक पहुंचाती है। साथ ही सूजन कम होती है और डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है। साथ ही स्किन साफ और मुलायम होता है। इसे लगाने के लिए लौकी को कद्दूकस करके फेसपैक तैयार कर लें।

इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को धो लें।आप गाजर को भी चेहरे पर लगा सकते है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन डेड स्किन से छुटकारा दिलाता है। गाजर को पीसकर फेसपैक तैयार करके लगासकते है।

Advertisement