UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का है। बजट में 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं हैं। इस बजट के जरिए योगी सरकार ने किसान, युवा, महिला, कारोबारी समेत अन्य वर्गों को साधने की केाशिश की है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज का बजट जो हमारे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने प्रस्तुत किया है वह प्रभु श्रीराम को समर्पित है। बजट की शुरुआत, मध्य और अंत में प्रभु श्रीराम हैं। उनके विचार, संकल्प व एक-एक शब्द में प्रभु श्री राम हैं।
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने कहा कि, वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में इस बार के बजट में 6.7% की वृद्धि की गई है। पहली बार ₹2,03,782.38 करोड़ Capital Expenditure के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही कहा, वर्ष 2016-17 में प्रदेश में Unemployment Rate 19.2% से ऊपर था, आज यह घटकर के 2.4% के आसपास है। हमने रोजगार के नए अवसर सृजिए किए हैं। प्रदेश में औद्योगिक निवेश के नए वातावरण का सृजन किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, बिना कोई अतिरिक्त कर लगाए, कॉमनमैन को टच किए बगैर उन्हें लोककल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ते हुए हम प्रदेश को ‘रेवेन्यू सरप्लस स्टेट’ बनाने में सफल हुए हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा नए उद्यमियों को यूपी सरकार उपलब्ध कराएगी। प्रदेश में रोजगार प्रोत्साहन कोष के गठन की कार्यवाही, जिसमें Training, Internship & Apprenticeship की Scheme को वित्त पोषण के साथ जोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि यूपी देश के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हो। इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय को दोगुना कर दिया है। यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन की बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही कहा कि, यह बजट लोक मंगल का है। इस बजट से पता चलता है कि उत्सव, उद्योग और उम्मीद अब नए यूपी की पहचान है।