Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Blueberry jam at home: मार्केट का रेडीमेड नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं ब्लूूबेरी जैम बनाने का तरीका

Blueberry jam at home: मार्केट का रेडीमेड नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं ब्लूूबेरी जैम बनाने का तरीका

Blueberry jam at home: ब्लूबेरी टेस्ट में खट्टा मीठा और रसदार होता है। ब्लूबेरी एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के , मैंगनीज समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। आज हम आपको ब्लूबेरी जैम घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जैम बच्चों की पहली पसंद होता है। चलिए जानते है इसे घर में बनाने का तरीका।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख एक पिता बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

ब्लूबेरी जैम बनाने के लिए सामग्री:

ब्लूबेरी – 2 कप (ताजी या फ्रोजन)

चीनी – 1 कप

नींबू का रस – 1 टेबलस्पून

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

ब्लूबेरी जैम बनाने का तरीका

1. एक पैन में ब्लूबेरी, चीनी और नींबू का रस डालें।

2. मध्यम आंच पर पकाएं जब तक ब्लूबेरी नरम होकर फूटने लगे।

3. चम्मच या मैशर से हल्का मैश करें।

4. मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं (लगभग 20–25 मिनट)।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

5. ठंडा करके साफ जार में स्टोर करें।

Advertisement