Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Blueberry jam at home: मार्केट का रेडीमेड नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं ब्लूूबेरी जैम बनाने का तरीका

Blueberry jam at home: मार्केट का रेडीमेड नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं ब्लूूबेरी जैम बनाने का तरीका

Blueberry jam at home: ब्लूबेरी टेस्ट में खट्टा मीठा और रसदार होता है। ब्लूबेरी एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के , मैंगनीज समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। आज हम आपको ब्लूबेरी जैम घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जैम बच्चों की पहली पसंद होता है। चलिए जानते है इसे घर में बनाने का तरीका।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला

ब्लूबेरी जैम बनाने के लिए सामग्री:

ब्लूबेरी – 2 कप (ताजी या फ्रोजन)

चीनी – 1 कप

नींबू का रस – 1 टेबलस्पून

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

ब्लूबेरी जैम बनाने का तरीका

1. एक पैन में ब्लूबेरी, चीनी और नींबू का रस डालें।

2. मध्यम आंच पर पकाएं जब तक ब्लूबेरी नरम होकर फूटने लगे।

3. चम्मच या मैशर से हल्का मैश करें।

4. मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं (लगभग 20–25 मिनट)।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

5. ठंडा करके साफ जार में स्टोर करें।

Advertisement