Mango Launji or Galka recipe at home: पुराने समय में शादी दावतों में खाना पत्तल या पत्ते से बनी प्लेटों में परोसा जाता है। इसी के साथ ही खाने में आम का गलका या खट्ठी मीठी आम की लौंजी भी परोसी जाती है। बदलते समय के साथ साथ अब शादी दावतों में बुफे सिस्टम के साथ साथ गलका या आम की लौंजी भी खत्म हो गई।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
लेकिन अभी कई घरों में इसे आम के सीजन में बनाया जाता है और पूड़ी पराठे के साथ इसका लुफ्त उठाया जाता है। आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो बहुत ही कम समय में बनकर तैयार होगी वो भी बिना झंझट के। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
आम लौंजी या गलका बनाने के लिए सामग्री
कच्चे आम – 2 (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
चीनी या गुड़ – ½ कप
पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम
सौंफ – 1 छोटा चम्मच
कलौंजी (निजेला सीड्स) – ½ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
हल्दी – ¼ छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
पढ़ें :- विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन अधिनियम से ग्रामीण भारत को नई दिशा
तेल – 1 बड़ा चम्मच
आम लौंजी या गलका बनाने का तरीका
1. तेल गर्म करें, उसमें सौंफ और कलौंजी डालें।
2. फिर कटे आम डालकर हल्का भूनें।
3. हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालें।
4. थोड़ा पानी डालें और आम को नरम होने दें।
पढ़ें :- प्रशांत किशोर और प्रियंका गांधी के बीच दिल्ली में हुई सीक्रेट मीटिंग, मीडिया ने किया सवाल तो दिया ये बड़ा बयान
5. गुड़ या चीनी मिलाकर पकाएं जब तक गाढ़ा न हो जाए।
6. ठंडा करके सर्व करें।