Mango Launji or Galka recipe at home: पुराने समय में शादी दावतों में खाना पत्तल या पत्ते से बनी प्लेटों में परोसा जाता है। इसी के साथ ही खाने में आम का गलका या खट्ठी मीठी आम की लौंजी भी परोसी जाती है। बदलते समय के साथ साथ अब शादी दावतों में बुफे सिस्टम के साथ साथ गलका या आम की लौंजी भी खत्म हो गई।
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
लेकिन अभी कई घरों में इसे आम के सीजन में बनाया जाता है और पूड़ी पराठे के साथ इसका लुफ्त उठाया जाता है। आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो बहुत ही कम समय में बनकर तैयार होगी वो भी बिना झंझट के। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
आम लौंजी या गलका बनाने के लिए सामग्री
कच्चे आम – 2 (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
चीनी या गुड़ – ½ कप
पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
सौंफ – 1 छोटा चम्मच
कलौंजी (निजेला सीड्स) – ½ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
हल्दी – ¼ छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी
तेल – 1 बड़ा चम्मच
आम लौंजी या गलका बनाने का तरीका
1. तेल गर्म करें, उसमें सौंफ और कलौंजी डालें।
2. फिर कटे आम डालकर हल्का भूनें।
3. हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालें।
4. थोड़ा पानी डालें और आम को नरम होने दें।
पढ़ें :- 'अपनी माटी–अपनी शान' टीम के भव्य पारिवारिक समागम में दिखा 'परंपरा,परिवार और पहचान' का सशक्त संगम
5. गुड़ या चीनी मिलाकर पकाएं जब तक गाढ़ा न हो जाए।
6. ठंडा करके सर्व करें।