Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. यह फोटो सेशन की चौथी मीटिंग थी…इंडिया गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निशाना

यह फोटो सेशन की चौथी मीटिंग थी…इंडिया गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज दिल्ली में अहम बैठक हुई। इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इंडिया गठबंधन की ये चौथी बैठक थी। इस बैठक में 28 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर भी चर्चा की गयी। इंडिया गठबंधन की इस बैठक पर भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है। इसके साथ ही इस बैठक को सिर्फ एक फोटो सेशन बताया है।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, यह कुछ नहीं था, यह फोटो सेशन की चौथी मीटिंग थी। लालू यादव और नीतीश कुमार प्रेस कांफ्रेंस में भी मौजूद नहीं रहें, उन्होंने इसका बहिष्कार कर दिया। अब उस INDI गठबंधन का क्या होगा? यह गठबंधन पूरी तरह से फेल है। हालांकि, ​इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से इस बैठक को सफल बताया है।

इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, आज INDIA गठबंधन की चौथी बैठक हुई। इस बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए और उन्होंने अपने विचारों को सबके सामने रखा। सभी ने एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करने और लोगों के हित से जुड़े मुद्दों को उठाने पर बात की। आने वाले समय में सभी ने मिलकर 8 से 10 बैठक करने का फैसला भी किया है, ताकि लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके।

 

पढ़ें :- कांग्रेस और TMC एक सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक दूसरे को देते हैं गाली और दिल्ली में निभाते हैं दोस्ती: पीएम मोदी
Advertisement