1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: आठ बार वोट करने और वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने की थी कार्ऱवाई की मांग

Viral Video: आठ बार वोट करने और वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने की थी कार्ऱवाई की मांग

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा आठ बार वोट डालने का दावा किया जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठाएं हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा आठ बार वोट डालने का दावा किया जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठाएं हैं।

पढ़ें :- भागवत कथा सबके लिए है, जब सब सुन सकते हैं तो सब बोल क्यों नहीं सकते...इटावा की घटना पर बोले अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के एटा में एक शख्‍स ने तीसरे चरण में हुए मतदान में एक ही बूथ पर 8 बार मतदान किया। इतना ही नहीं उसने हर बार का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो वायरल हुआ, इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो एक्‍स पर शेयर करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की।

यूपी के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा तुरंत एक्‍शन में आए और उन्‍होंने बताया कि उक्‍त युवक को अरेस्‍ट किया जा चुका है। मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित किया गया है और वहां पुनर्मतदान की सिफारिश की है। एटा में 7 मई को तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ था।

अखिलेश यादव ने लिखा है कि

अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…

पढ़ें :- 'प्रकाश द्विवेदी पार्ट टाईम BJP विधायक, फुल टाईम बालू माफिया की गुंडागर्दी देखिए...' कांग्रेस बोली- ये गुंडाराज

भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है।

अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए इसी वीडियो को रिपोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि-

अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।

कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।

वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।

वहीं कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से भी इसी वीडियो को शेयर किया गया है।
जिसमें लिखा है कि

पढ़ें :- BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी ने SDM को जड़ा थप्पड़, अखिलेश यादव बोले-या तो ये मुख्यमंत्री के ‘संज्ञान’ में हो रहा है या ‘अज्ञान’ में

चुनाव आयोग जी,

देख रहे हैं.. एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है.

पढ़ें :- Viral Video : 80 साल की दादी ने जब दौड़ाया ट्रैक्टर, लोग बोले- उम्र का होना नहीं हौसले का जिंदा होना जरूरी है...

अब तो जागिए.

(नोट -यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है इस वीडियो की पुष्टि पर्दाफाश.कॉम नहीं करता।)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...