Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘इफ्तार देकर ठगने वाले…’ वक्फ बिल के समर्थन पर सीएम नीतीश कुमार को RJD ने पोस्टर लगाकर घेरा

‘इफ्तार देकर ठगने वाले…’ वक्फ बिल के समर्थन पर सीएम नीतीश कुमार को RJD ने पोस्टर लगाकर घेरा

By Abhimanyu 
Updated Date

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा। इस बिल को पास कराने में एनडीए के घटक दलों ने एकजुटता दिखाई। लेकिन, संसद में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में असंतोष का माहौल है। कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। इस बीच आरजेडी ने बिहार में इस बिल को लेकर पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए, ये दोनों लोग बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं: मल्लिकार्जुन खरगे

दरअसल, आरजेडी नेता आरिफ जलानी ने वक्फ संशोधन बिल पर सीएम नीतीश कुमार के रुख की कड़ी आलोचना की है। साथ ही नीतीश कुमार को रंग बदलने के मामले में गिरगिट से भी आगे बताया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की तीन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक तस्वीर में नीतीश कुमार मुस्लिम धर्म में पहली जाने वाली टोपी पहनकर नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह सफ़ेद और भगवा रंग के कपड़े में हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में वह आरएसएस के यूनिफॉर्म में हैं। इस तस्वीर में एक हरे रंग की गिरगिट की भी तस्वीर को दिखाया गया है।

पटना में आरजेडी नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के सामने आरिफ जलानी की ओर से लगाए इस पोस्टर में लिखा है- ‘गिरगिट रंग बदलता था। ये तो उससे ही ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले। इफ्तार दे कर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनकर टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया, एनआरसी पर भी वहीं किया। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी, सब याद रखा जाएगा।’

बता दें कि विपक्ष के कड़े विरोध के बीच वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया है। उच्च सदन में वक्फ बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि 95 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट दिया। लोकसभा में देर रात ये बिल पास हुआ तो इसके पक्ष 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। वहीं, जेडीयू के बिल का समर्थन करने से नाराज पार्टी अल्पसंख्यक राज्य सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले मोहम्मद कासिम अंसारी ने भी जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

पढ़ें :- NDA की बिहार सरकार में संस्थागत भ्रष्टाचार और संगठित लूट के कारण राज्य में फैली हुई है वित्तीय अराजकता : तेजस्वी यादव
Advertisement