OnePlus Summer Launch Event: वनप्लस का समर लॉन्च इवेंट 16 जुलाई को मिलान (इटली) में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी नवीनतम मिड-रेंज डिवाइस वनप्लस नॉर्ड 4 को पेश करने वाली है। वहीं, अब वनप्लस इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये वनप्लस नॉर्ड 4 के तीन अन्य प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने की पुष्टि की है।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
वनप्लस इंडिया के एक्स पोस्ट के मुताबिक, समर लॉन्च इवेंट में वनप्लस नॉर्ड 4 के अलावा वनप्लस वॉच 2आर, नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वनप्लस पैड 2 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन कंपनी ने नए प्रॉडक्ट्स के स्पेसिफिकेशन्स या डिजाइन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। हालाँकि, कंपनी ने पुष्टि की है कि वनप्लस नॉर्ड 4 में फुल यूनीबॉडी मेटैलिक बॉडी होगी।
Our metal band lineup: #OnePlusNord4, #OnePlusPad2, #OnePlusNordBudsPro3, and last but not least, #OnePlusWatch2R. Debuting July 16.
Know more: https://t.co/EQXJh2Pj0w pic.twitter.com/7nGWIXzSXx
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 5, 2024
पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
लीक से पता चला है कि वनप्लस नॉर्ड 4 पिछले हिस्से पर डुअल-टोन फिनिश के साथ आएगा, जो पुराने Pixel डिवाइसों की याद दिलाता है। उम्मीद है कि कैमरा सेंसर को वर्टिकल पिल शेप के कटआउट से होरिजेंटल सेटअप में शिफ्ट किया जाएगा।