Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NTPC की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप, यूपी समेत नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

NTPC की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप, यूपी समेत नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायबरेली। एनटीपीसी परियोजना (NTPC Project) में एक के बाद एक तीन यूनिटें बंद हो गई हैं। यूनिट संख्या तीन में सूट ब्लोअर कपलिंग (Suit Blower Coupling) टूट गई। चार नंबर इकाई के बॉयलर में रिसाव होने से उसे बंद कर दिया गया। वहीं पांचवीं यूनिट में भी तकनीकी खराबी आने से उसे बंद कर दिया गया है। एक साथ तीन यूनिटें बंद होने से अधिकारियों में खलबली मच हुई है। हालांकि जिम्मेदार यूनिटों को शुरू कराने के प्रयास में लगे हुए हैं।

पढ़ें :- मां बनैलिया स्थापना दिवस: झांकी के दर्शन को उमड़ी भीड़, फार्मेसी कॉलेज ने किया प्रसाद वितरण

एनटीपीसी परियोजना (NTPC Project) में छह यूनिटें स्थापित हैं। इसमें पांच यूनिटों से 210 – 210 व छठवीं से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। बताते हैं कि कि शनिवार की रात यूनिट नंबर चार के बॉयलर में रिसाव होने लगा जिसके कारण उसे बंद कर दिया गया। इसी दौरान पहले से बंद तीन नंबर यूनिट को शुरू किया गया लेकिन शुरुआत में ही सूट ब्लोअर कपलिंग (Suit Blower Coupling) टूट गई जिसके कारण उसे बंद करना पड़ा।

इंजीनियरों की टीम ने दोनों यूनिटों की मरम्मत शुरू की। इसी बीच पांचवीं यूनिट में भी खराबी आ गई और उसे भी बंद करना पड़ा। एक साथ तीन यूनिटों के बंद होने से परियोजना में बिजली उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है।

सूत्रों की मानें तो इस समय परियोजना की यूनिट एक दो व छह नंबर यूनिट से लगभग 920 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा (Public Relations Officer Rishabh Sharma) ने बताया कि तीन व पांच नंबर यूनिट ग्रिड में अर्थिंग की समस्या के कारण बंद किया गया है। चौथी यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है। बंद दोनों यूनिटें भी जल्द शुरू की जाएंगी।

एनटीपीसी से यह राज्य खरीदते हैं बिजली

पढ़ें :- UP Rain Alert: ठंड के बीच यूपी में कल से शुरू हो सकती है बारिश व ओलावृष्टि, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

ऊंचाहर विद्युत परियोजना (Unchahar Power Project) से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश को बिजली आपूर्ति (Power Supply) की जा रही है। तीन यूनिटों के अचानक बंद होने से उत्पादन घट गया है। जानकारों का कहना है कि उत्पादन कम होने से सभी राज्यों पर बिजली का संकट बढे़गा। हालांकि परियोजना प्रशासन का कहना है कि एक यूनिट को शुरू करा लिया गया है।

Advertisement