Tiruvallur Train Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में शुक्रवार देर रात पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन (चेन्नई से 46 किमी) के बीच एक बड़ा एल हादसा हो गया। यहां पर मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (Mysore-Darbhanga Bagmati Express) मुख्य लाइन में जाने के बजाय लूपलाइन में घुस गई और एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- Train Accident : कोलकाता में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बागमती एक्सप्रेस की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे थी और मालगाड़ी से टकराने के बाद एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए और एक कोच में आग लग गई। हादसे के बाद फंसे हुए यात्रियों को बसों से पोन्नेरी ले जाने के बाद दो ईएमयू स्पेशल ट्रेनों से चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया। सभी यात्रियों के पहुंचने के बाद उन्हें भोजन के पैकेट और पानी दिया गया और अरक्कोणम, रेनिगुंटा और गुडूर होते हुए दरभंगा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया। स्पेशल ट्रेन 04.45 बजे रवाना हुई। जबकि 19 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन यात्री आईसीयू में भर्ती हैं।
रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। इस मामले में सभी एंगल से जांच की जाएगी। जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि हादसा रेलवे कर्मचारी की गलती की वजह से हुआ है या इसके पीछे किसी की साजिश है। रेलवे के तरफ से सीएसआर जांच के अलावा, एनआइए भी इस घटना की जांच करेगी। घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 04425354151, 04424354995 जारी किए हैं। इन पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।