Tisha Kumar’s funeral: एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का आज सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हो गया। तिशा का निधन 18 जुलाई 2024 को हुआ था। 21 वर्षीय तिशा लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। वहीं आज 22 जुलाई को तिशा कुमार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
यही नहीं कृष्ण कुमार की दिवंगत बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। कृष्ण कुमार ने अपनी बेटी तिशा की चिता को मुखाग्नि दी।अंतिम संस्कार के दौरान उनके पिता बेबस नजर आ रहे हैं।
उनकी आंखों में आंसू हैं और चेहरा उदास है।आस-पास खड़े लोग उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे हैं। वहीं तिशा की मौत से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है। कृष्ण कुमार की दिवंगत बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में फिल्म डायरेक्टर और प्रोडयूसर फराह खान, साजिद एक्टर रितेश देशमुख सहित तमाम हस्तियां मौजूद थी।