Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Solkadhi drink:गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ट्राई करें महाराष्ट्र की फेमस सोलकढ़ी ड्रिंक

Solkadhi drink:गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ट्राई करें महाराष्ट्र की फेमस सोलकढ़ी ड्रिंक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में प्यास खूब लगती है। ऐसे में जितना पानी पाओ उतना कम लगता है। गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरुरी होता है। ऐसे आज हम आपके लिए महाराष्ट्र की फेमस ड्रिंक बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप ट्राई कर सकते है। हेल्दी होने के साथ साथ यह टेस्टी भी होती है।महाराष्ट्र में इसे लोग पीना बहुत पसंद करते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Sunday Special: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाएगा और शरीर को ताकत, ट्राई करें मिल्क बादाम शेक की ये रेसिपी

सोलकढ़ी ड्रिंक बनाने के लिए जरुरी सामग्री

आधा कप कोकम, 1 कच्चा नारियल, 6 से 7 लहसुन, अदरक का आधा टुकड़ा, 2 हरी मिर्च, 6 से 7 काली मिर्च, 2 चम्मच जीरा, चुटकी भर हींग, 3 चम्मच चाट मसाला, नमक स्वाद अनुसार, 1 बीटरूट, कुछ बर्फ के टुकड़े, हरी धनिया के पत्ते, शक्कर 2 चमच्च (ऑप्शनल)

सोलकढ़ी ड्रिंक बनाने का तरीका

कोकम सोलकढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप कोकम को गर्म पानी में भिगोकर रख देंगे। अब उसके बाद एक कच्चा नारियल लेंगे और उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लेंगे। अब एक मिक्सर जार में नारियल, 6 से 7 लहसुन, अदरक का आधा टुकड़ा, 2 हरी मिर्च, 6 से 7 काली मिर्च, 2 चम्मच जीरा, चुटकी भर हींग, 3 चम्मच चाट मसाला, नमक स्वाद अनुसार, 1 बीटरूट, बर्फ के कुछ टुकड़े और भिगोये हुए कोकम का पानी और कोकम लेंगे और 1 कप पानी डालकर बारीक पीस देंगे। (अगर आपको यह ड्रिंक हल्का मीठा चाहिए तो आप इसमें 2 चमच्च शक्कर भी मिला सकते हैं )

पढ़ें :- Mint Potatoes: गर्मियों में ऐसे बनाएं चटपटे पुदीने वाले आलू, पेट को मिलेगी ठंडक

अब एक बड़ा बर्तन लें और इस मिश्रण को एक मस्लिन कपड़े में डालकर अच्छी तरह से छान लेंगे। अब बचे हुए मिश्रण के फिर से ग्राइंडर जार में डालकर पीस लेंगे और एक बार फिर से मस्लिन कपड़े में डालकर अच्छी तरह से छान लेंगे। सोलकढ़ी तैयार है। गार्निशिंग के लिए इसमें धनिया के बारीक कटे हुए पत्ते और बर्फ के टुकड़े डाल देंगे। नमक स्वाद अनुसार मिलाकर आप इस एनर्जी ड्रिंक को पियें।

Advertisement