नई दिल्ली। भारत के क्रिकेटप्रेमी साल 2020 के अंत में खेले गये आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत को शायद ही कभी भूलेंगे। आजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ये सीरीज एडीलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए 2—1 से जीता था। भारत ने इस सीरीज में मेलबर्न और गाबा में खेले गये टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की जबकि सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रह गया था। गाबा(ब्रिसबेन) में खेले गये सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने डेब्यू किया था।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
और अपने पहले ही मैच में सुंदर ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सुंदर ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए सर्वप्रथम पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की पारी खेली थी। सुंदर ने सातवें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 123 रनों की पार्टनरशिप करके भारत की डूबती नैया को पार लगाया था। अपने पहले टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए सुंदर ने एक अनोखा काम किया है। उन्होंने अपने डॉगी का नाम ‘गाबा’ रखा है।
Love is a four-legged word. World, meet Gabba!
pic.twitter.com/I1O76Jm63o — Washington Sundar (@Sundarwashi5) April 3, 2021
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
वॉशिंगटन सुंदर ने अपने ट्विटर पर अपने डॉगी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यार चार पैरों वाला शब्द है, वर्ल्ड मिलिए गाबा से।’ सुंदर के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। सुंदर इस वक्त आईपीएल 2021 की तैयारियों में लगे हुए हैं। वो आईपीएल की विराट कोहली की टीम बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल का 14वां सत्र 9 अप्रैल से खेला जाना है।