Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Toast Pizza Recipe: आज ही नास्ते में बनाएं टेस्टी टोस्ट पिज्जा, जाने बनाने की विधि

Toast Pizza Recipe: आज ही नास्ते में बनाएं टेस्टी टोस्ट पिज्जा, जाने बनाने की विधि

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Toast Pizza Recipe: अगर आपके पास अधिक समय नहीं है और कम समय में आप अच्छा नाश्ता करना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं टोस्ट पिज्जा। यह बनाने में आसान है और हमें यकीन है इसको खाकर आपको ही नहीं आपके घरवालों को भी अच्छा लगेगा।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

टोस्ट पिज्जा बनाने के लिए सामग्री

टोस्ट पिज्जा बनाने की विधि

इस डिश को बनाने के लिए सब्जियों का इस्तेमाल होता है इसलिए सबसे पहले सब्जियों को धोकर बारीक काट लें। अब एक नॉन स्टिक तवा लें इस पर ब्राउन ब्रेड को सेंक लें। आपको ज्यादा देर तक ब्रेड को नहीं सेंकना है। इसके बाद इसके ऊपर सॉस लगा लें। अब पनीर को घिसकर इसपर डाल दें।

अब आपको सभी सब्जियां डालनी है। अब चीज, नमक, काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया डाल दें। इसे पांच मिनट के लिए माइक्रोवेव कर लें। आपकी रेसिपी तैयार है। आप चाहें, तो इस ब्रेड को तवे पर भी सेंक सकते हैं। इसके लिए तवे पर ब्रेड को रखकर इसे किसी प्लेट से ढक दें। गैस को मीडियम आंच पर ही रखें।

 

पढ़ें :- Make Blueberry Muffins at home: आज बच्चों के लिए घर में इस तरह से बनाएं ब्लूबेरी मफिन
Advertisement