Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भोजपुरी समाज आज संपूर्ण विश्व में ‘छठ’ की सुगंध को अपने साथ ले जाकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रहा : सीएम योगी

भोजपुरी समाज आज संपूर्ण विश्व में ‘छठ’ की सुगंध को अपने साथ ले जाकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रहा : सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। पूरे देश में आज छठ पूजा मनाई जा रही है। संध्या अर्घ्य पूजन संपन्न हुआ है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छठ पूजा में शामिल हुए और छठ पूजा की रस्में निभाई।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

गोमती घाट पर छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान गोमती नदी के घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने को उमड़े। सभी जय हो छठ मैया के जयकारे लगा रहे हैं। इस दौरान कुछ श्रद्धालु दंडवत परिक्रमा करते हुए घाट तक पहुंचे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, लोक-आस्था के महापर्व ‘छठ’ के पावन अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। भोजपुरी समाज आज संपूर्ण विश्व में ‘छठ’ की सुगंध को अपने साथ ले जाकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रहा है। ‘छठ’ महापर्व की हृदय से बधाई एवं इस आयोजन हेतु अखिल भारतीय भोजपुरी समाज को ढेरों शुभकामनाएं!

 

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम
Advertisement