Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Tokyo Airport :  हनेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर के कारण तीन सौ से अधिक उड़ानें रद्द

Tokyo Airport :  हनेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर के कारण तीन सौ से अधिक उड़ानें रद्द

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tokyo Airport : जापान में टोक्यो के हनेडा हवाईअड्डे पर मंगलवार शाम दो विमानों के बीच टक्कर के बाद एयरलाइंस को 300 से अधिक उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जापान तटरक्षक विमान और जापान एयरलाइंस के यात्री विमान के बीच उस समय टक्कर हो गई जब यात्री विमान रनवे पर था। जिससे दोनों विमानों में आग लग गई। अचनाक घटी इस दुर्घटना के कारण एयरपोर्ट पर अफरातफरी का महौल बन गया। कल शाम कई घंटों के लिए सभी रनवे बंद करने पड़ा। जिसके कारण हनेडा से आने-जाने वाली 226 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, इससे 40,000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए। खबरों के अनुसार,बुधवार को तीन रनवे फिर से खुलने के बावजूद, अभी भी लगभग 100 उड़ानें के रद्द होने की आशंका है।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

गौरतलब है कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब छह बजे , जापान एयरलाइंस (जेएएल) की उड़ान 516, एयरबस ए-350 जो होक्काइडो प्रान्त में न्यू चिटोस हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, हनेडा के सी-रनवे पर उतर रही थी तभी तटरक्षक उड़ान एमए-722, एक बॉम्बार्डियर डैश-8, से टकरा गयी। इस टक्कर में एमए-722 पर सवार चालक दल के छह सदस्यों में से पांच की मौत की पुष्टि की गई, जबकि कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गया।

खबरों के अनुसार,कोस्ट गार्ड प्रवक्ता योशिनोरी यानागिशिमा के अनुसार सोमवार दोपहर को मध्य जापान में आए भूकंप के बाद तटरक्षक विमान, निगाटा प्रान्त में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने के लिए रनवे पर चल रहा था। इस बीच, जेएएल विमान से टक्कर के बाद उसमें आग लग गई थी।

Advertisement