Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. TRAI ला रहा नया DND ऐप; करोड़ों मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल से मिलेगी राहत

TRAI ला रहा नया DND ऐप; करोड़ों मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल से मिलेगी राहत

By Abhimanyu 
Updated Date

TRAI New DND App: देश में इन दिनों फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए होने वाले फ्रॉड के मामलों में इजाफा हुआ। इस खतरे को देखते हुए दूरसंचार नियामक (TRAI) मोबाइल यूजर्स के लिए नया DND (डू-नॉट-डिस्टर्ब) ऐप लाने वाला है। जिसके जरिये 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल्स से राहत मिलने की उम्मीद हैं। TRAI ने हाल ही फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए कॉमर्शियल कम्युनिकेशन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

पढ़ें :- Good News : एक महीने के दाम में तीन Month का धमाकेदार रिचार्ज; 6GB Data और कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, TRAI का DND ऐप अगले साल लॉन्च हो सकता है। सभी स्टेकहोल्डर्स को DND ऐप के नए AI फीचर्स के तकनीकी फिजिबिलिटी तलाशने के लिए कहा गया है। स्टेकहोल्डर्स की ओर से इन तकनीकी फिजिबिलिटी को पूरा करने के दो महीने के बाद इस ऐप को लॉन्च किया जाएगा। देश टेलीकॉम कंपनियों ने AI स्पैम फिल्टर लॉन्च किया है। जिसके बाद करीब 800 एंटिटीज और 18 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया जा जा चुका है। हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर्स AI फिल्टर के जरिए नेटवर्क लेवल पर फर्जी कॉल्स को ब्लॉक कर रहे हैं।

TRAI का मानना है कि फर्जी कॉल्स की ब्लॉकिंग नेटवर्क लेवल के साथ-साथ यूजर लेवल पर भी होना चाहिए, जिसके लिए DND ऐप को अपग्रेड करना जरूरी है। इस समय मौजूद DND ऐप के जरिए कमर्शियल कम्युनिकेशन की प्रिफरेंस को सेट और स्पैम कॉल को रिपोर्ट कर सकते हैं लेकिन यह ऐक्शन सर्विस प्रोवाइ़डर्स के लेवल पर लिया जाएगा। हालांकि, नए DND ऐप के जरिए अनसॉलिसिटेड कमर्शियल कम्युनिकेशन को कंट्रोल किया जा सकेगा।

Advertisement