तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें पांच लोग घायल हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा करीब 9 बजकर पंद्रह मिनट पर हुआ। यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेने समाप्त होती हैं।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई। घटना में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े पांच लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज रेलवे हॉस्पिटल में चल रहा है।
दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राकेश के अनुसार घटना बुधवार 10 जनवरी सुबह करीब नौ बजे हुई। यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां पटरियां समाप्त होती है। नामपल्ली स्टेशन पर आने के दौरान एस2, एस3, और एस6 डिब्बे पटरी से उतर गए है।
जिसमें से 5 यात्री घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के वक्त प्लेटफार्म नंबर पांच पर आ रही ट्रेन अनियंत्रित होकर बगल की दीवार से जा टकराई। जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।