पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: लखनऊ स्थित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने हिस्सा लिया।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
त्रिपाठी ने संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव नारायण को नगर में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से एमआरएफ सेंटर को व्यवस्थित कर क्रियाशील किया गया है। इससे नगर में शत-प्रतिशत कूड़े का निस्तारण हो रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने आगे की योजनाओं के बारे में बताया कि नगर के सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही जल जमाव और जल निकासी की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से मिली जानकारी का उपयोग नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में किया जाएगा।