Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 1 जुलाई से AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर हो जाएगा महंगा, जानिए कितना बढ़ा किराया?

1 जुलाई से AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर हो जाएगा महंगा, जानिए कितना बढ़ा किराया?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट (Indian Railways Train Ticket) किराए में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। घाटे की दलील देते हुए रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 जुलाई से एसी और नॉन एसी ट्रेनों से सफर महंगा हो जाएगा। रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस सभी ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्तरी की तैयारी कर ली है।

पढ़ें :- अब एनडीए में भी 'VB G RAM G' बिल का विरोध, केंद्र सरकार के सहयोगी दल ने जतायी इस बात की चिंता

रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने नॉन एसी कोच का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया है तो वहीं एसी कोच का किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय (Railway Ministry) के पास भेजा है, अगर इसे मंजूरी मिलती है तो 1 जुलाई से आपका रेल सफर महंगा हो जाएगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि कुछ कैटेगिरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी (Second Class) में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं होगी। लेकिन अगर यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की है तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।

इसके अलावा, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) में सफर करने वालों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना पड़ेगा। इसी तरह, AC क्लास के टिकट में सबसे ज्यादा बदलाव किया गया है। इसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। शहरी (Suburban) ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।

मासिक सीजन टिकट की दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव का फैसला लिया था। अब तक अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आपकी यात्रा से चार घंटे पहले ही पता चल पाता है कि टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। लेकिन अब रेलवे ने नए सिस्टम पर काम कर रहा है। रेलवे का कहना है कि कन्फर्म सीटों वाला चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले जारी किया जाएगा।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

टिकट बुकिंग के नए सिस्टम को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर ट्रायल भी शुरू हो गया है। 6 जून से यह सिस्टम राजस्थान के बीकानेर डिविजन में पायलट के तौर पर शुरू किया गया है। ये अभी एक ट्रेन तक सीमित है और कहा जा रहा है अब तक इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ हफ्ते तक इसे आजमाया जाएगा।

Advertisement