नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Exploitation) के मामले में कुछ हलचल की खबरें हैं। संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने यौन शोषण के मामले दर्ज कराए थे। आज इस पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में सुनवाई हो रही है।
पढ़ें :- Karnataka Sex Scandal : एचडी रेवन्ना को 14 मई तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में
राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत (Additional Chief Metropolitan Magistrate Priyanka Rajput) की कोर्ट में ये सुनवाई हो रही है। इस मामले में आरोप तय होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की पहली पेशी है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय करने का आदेश दिया था।
कोर्ट ने बृजभूषण से कहा है कि आपके खिलाफ कुल 7 धाराओं में आरोप लगे हैं। क्या आप अपनी गलती मानना चाहते हैं? इस पर बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने कहा कि कोई सवाल ही नहीं है, जब कोई ग़लती की ही नहीं तो मानना कैसा? ऐसे में अब बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा।