Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Trick to Remove Stains from Clothes: कपड़ों के जिद्दी दाग धब्बे मिनटों में होगें छूमंतर, इस आसान सी ट्रिक को करना होगा फॉलो

Trick to Remove Stains from Clothes: कपड़ों के जिद्दी दाग धब्बे मिनटों में होगें छूमंतर, इस आसान सी ट्रिक को करना होगा फॉलो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Trick to Remove Stains from Clothes:  साफ सुथरे चमकते हुए कपड़े आपकी पर्सनलिटी की पहचान होते है। वहीं अगर उनमें जरा भी दाग धब्बे नजर आएं तो कुछ लोग टोक भी देते है। अक्सर दाग इतने जिद्दी होते है आप चाहे कितनी बार भी कपड़े धो लें साफ नहीं होते है।

पढ़ें :- LED स्क्रीन को इस तरह से करेंगे साफ तो नहीं पड़ेगी स्क्रैच हमेशा दिखेगी एकदम नयी

कपड़ों पर चाहे हल्दी, चाय, कॉफी या अन्य चीजों के दाग धब्बों को छुड़ाने में लोगो को पसीने छुट जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके आप दाग धब्बों को साफ कर सकते है।

एक चम्मच बेकिंग सोडा को किसी कांच के बाउल में लें

कपड़ों के दाग धब्बों को दूर करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को किसी कांच के बाउल में लें। इसमें आधा कटा नींबू का रस मिलाएं। साथ में थोड़ा सा लिक्विड सोप और दो से तीन चम्मच व्हाइट विनेगर डालें। पानी डालकर मिक्सचर तैयार करें।

अब किसी टिशू पेपर या नैपकीन से इसे रगड़कर साफ कर लें

पढ़ें :- Life Mantra : रिश्ते को संवारने के लिए अपनाएं ये टिप्स , पार्टनर से खुलकर बात करें

जिस कपड़े में दाग है वहां चम्मच की मदद से इस मिक्सचर को लगाएं। फिर किसी टूथब्रश से रगड़ कर साफ करें। कुछ देर में दाग हल्का होकर छूटने लगेगा। अब किसी टिशू पेपर या नैपकीन से इसे रगड़कर साफ कर लें। इसके बाद कपड़े को नार्मल पानी से आराम से साफ कर लें।

Advertisement