राजस्थान में अलवर में पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने अपनी जान दे दी। अपनी जान देने से पहले युवक ने आखिरी बार सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वालों को जवाब दिया।
पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलवर के रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव के रहने वाला सिद्धार्थ हेल्थ डिपार्टमेंट में एलडीसी के पद पर कार्यरत था। डेढ़ साल पहले सिद्धार्थ को अपने पिता की जगह पर नौकरी मिली थी। पांच अप्रैल को सिद्धार्थ ने मौत को गले लगा लिया। 6 अप्रैल को परिजनों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गयी।
सिद्धार्थ की पत्नी माया को सोशल मीडिया में रील्स बनाने का बहुत शौक था। वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाकर डालती रहती थी। उस पर अश्लील कमेंट्स आते थे। इसलिए पत्नी का रील्स बनाना उसे पसंद नहीं था। आये दिन इस बात पर झगड़ा हुआ करता था। माया ने अपने पति की एक न सुनी और रील्स बनाती रही। साथ ही झगड़े बढ़ते गए तो वह अपने मायके चली गई। खुद को मौत के हवाले करने से पहले सिद्धार्थ लाइव आकर कहा था कि-
वह भी वीडियो देख रही है। सुन ले, तू तलाक ले ले। चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है, मैं तेरा पति हूं। मैं कहूंगा वो होगा। आज जाकर लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा।
मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है। कैसे हो गया है। मैं मेरे भाई का साथ हूं। कहा कि मेरी आईडी और मेरी सिम सब कुछ ससुराल वालों के पास है। कुछ लोग मुझे गलत बताएंगे। लेकिन मैं अपने भाई का साथ नहीं छोडूंगा। मेरी मौत की जिम्मेदार रतिराम और माया है। मेरा भाई सेफ है। मेरे परिवार की लड़ाई थी।
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
यह मैं मानता हूं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को फंसा दिया जाए। मैंने अपने ससुराल वालों के कई बार पैर भी पड़े। इससे अधिक कुछ नहीं करना चाहता। लेकिन अब मैं धज्जियां उड़ा दूंगा। इससे पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई। लेकिन अब मैं मजबूरी में लाइव आया हूं।