Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘ट्रंप का संबंध सिर्फ नफरत और विभाजन से है,’ कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति पर साधा निशाना

‘ट्रंप का संबंध सिर्फ नफरत और विभाजन से है,’ कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति पर साधा निशाना

By Abhimanyu 
Updated Date

USA Presidential Election: दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक अमेरिका में 4 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है। इस चुनाव में उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधी टक्कर है। चुनाव से पहले ठीक पहले कमला हैरिस ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप का संबंध सिर्फ नफरत और विभाजन से है।

पढ़ें :- Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट

दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने शुक्रवार को लास वेगास में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप का संबंध सिर्फ नफरत और विभाजन से है। उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप व्हाइट हाउस में ‘दुश्मनों की सूची’ लेकर आएंगे, जबकि वह प्राथमिकता पर किए जाने वाले जनता के कामों की सूची लेकर आएंगी। इस रैली में अमेरिकी सिंगर जेनिफर लोपेज भी पहुंची थीं। उन्होंने मतदाताओं से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस का समर्थन करने की अपील की।

हैरिस ने रैली में कहा कि सब जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं? वह ऐसे इंसान नहीं हैं जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के बारे में नहीं सोचते हैं बल्कि वह काफी अस्थिर, बदले की भावना से ग्रस्त और शिकायतों से ग्रस्त और बेलगाम सत्ता के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के विपरीत, वह नहीं मानती कि जो लोग उनसे असहमत हैं, वे उनके दुश्मन हैं।  वो (ट्रंप) उन्हें जेल में डालना चाहते हैं बल्कि वह उन्हें चर्चा का स्थान देना चाहती हैं। वास्तविक नेतृत्व यही है।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ गई है और चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है। मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले 68 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी नागरिक पहले ही मतदान कर चुके हैं। जनमत सर्वेक्षणों से सामने आया है कि ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गेबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया, खुफिया तंत्र की कमान संभालने वाली पहली हिंदू-अमेरिकी बनीं
Advertisement