Trump Swearing-in Ceremony : अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को अगले महीने होने वाले अपने शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ लेंगे। ट्रंप को चीन का सबसे बड़ा विरोधी माना जाता है। ट्रंप ने तो अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी चीन को अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन बताया था। ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने की धमकी दी है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शी को अपने शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया है।
पढ़ें :- Realme 16 Pro Series : रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक
खबरों के अनुसार, व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, “यह राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा उन देशों के नेताओं के साथ खुली बातचीत करने का एक उदाहरण है जो न केवल हमारे सहयोगी हैं, बल्कि हमारे विरोधी और प्रतिस्पर्धी भी हैं।” उन्होंने कहा, “हमने पहले कार्यकाल में ऐसा देखा था। इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई, लेकिन इससे दुनिया भर में शांति आई। वह किसी से भी बात करने को तैयार हैं। वह हमेशा अमेरिका के हित को सबसे पहले रखेंगे।” हालांकि, लेविट ने यह नहीं बताया कि चीनी राष्ट्रपति ने निमंत्रण स्वीकार किया है या नहीं। व्हाइट हाउस ने निमंत्रण की योग्यता पर टिप्पणी नहीं करना पसंद किया।