Trump visits Texas flood areas : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने कल बाढ़ प्रभावित मध्य टेक्सास का दौरा किया और इस विनाश को अभूतपूर्व बताया। खबरों के अनुसार, उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राज्य में विनाशकारी बाढ़ के कारण 36 बच्चों सहित कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई तथा 160 से अधिक लोग लापता हो गए। ट्रंप ने अधिकारियों और राहतकर्मियों,परिवारों से मुलाकात की और जमकर तारीफ किया। इस दौरान चेतावनी और राहत व बचाव में सक्रियता में कमी को लेकर एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा तो ट्रंप भड़क उठे।
पढ़ें :- अमेरिका ने पाकिस्तान सहित 75 देशों को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद नहीं मिलेगा अब यूएसए का वीजा
अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में लापता लोगों की तलाश में 12,300 से ज़्यादा स्वयंसेवक रोज़ाना 10 घंटे काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि जब तक सभी का पता नहीं चल जाता, वे ढील नहीं देंगे।
आपदा क्षेत्र की सहायता को मंजूरी
ट्रंप ने टेक्सास की आपदा घोषणा को आठ और काउंटियों तक विस्तारित करने की मंजूरी दी, जिससे वहां के लोग वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा, “देशभर के अमेरिकी इस त्रासदी से व्यथित हैं। राष्ट्रपति के तौर पर मेरा यहां आना ज़रूरी था।”