Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hyderabadi Paneer Recipe: आज लंच और डीनर में स्पेशल व्यंजन ट्राई करें, ये है बहुत ही आसान सी रेसिपी

Hyderabadi Paneer Recipe: आज लंच और डीनर में स्पेशल व्यंजन ट्राई करें, ये है बहुत ही आसान सी रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Hyderabadi Paneer Recipe: आज कुछ स्पेशल खाने का मन हो रहा है तो आज हैदराबाद जायके की स्पेशल हैदराबादी पनीर ट्राई कर सकती है। वैसे हैदराबादी की नॉनवेज बिरयानी बहुत फेमस है। लेकिन आज हम आपको हैदराबादी स्टाईल की पनीर (Hyderabadi Paneer) बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

पढ़ें :- RSS को तिरंगा स्वीकार करने में लग गए 52 साल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंग्रेजों को चिट्ठियां लिख 'भारत छोड़ो आंदोलन' कमजोर करने का दिया था सुझाव : कांग्रेस

Image Source Google

हैदराबादी स्टाईल की पनीर  (Hyderabadi Paneer) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

250 ग्राम पनीर
आधा कप दूध
करी पत्ता
आधा चम्मच पिसी हल्दी
जीरा
2 लौंग
1 इंच अदरक का टुकड़ा
रिफाइंड तेल
2-3 कटा हुआ प्याज
1 चम्मच नींबू का रस
आधा मिर्च लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच देसी घी
नमक आवश्यकतानुसार
1 चम्मच काली मिर्च का मसाला
5 कली लहसुन
सूखी लाल मिर्च

हैदराबादी पनीर (Hyderabadi Paneer)  बनाने का तरीका

पढ़ें :- Delhi Elections 2025 : कांग्रेस सत्ता में आई तो 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट बिजली फ्री

सबसे पहले किसी पैन में जीरा, लौंग, काली मिर्च, तिल, लाल मिर्च को ड्राई रोस्ट कर लें। फिर इन मसालों को ग्राइंडर जार में पीसकर पाउडर बना लें। मसालों को पीसने के बाद चौड़े तले वाले बर्तन में तेल डालकर गर्म करें।

Image Source Google

इसमे पनीर के चौकोर क्यूब्स को डालकर तललें । अब एक बार फिर दूसरे चौड़े तले के बर्तन में तेल गर्म करें।  तेल के गर्म होते ही करी पत्ता और प्याज डाल दें। – कुछ मिनट तक भूनें जब तक प्याज सुनहरे ना हो जाएं। अब इसमे पिसा हुआ फ्रेश मसाला डाल दें। साथ में अदरक और लहसुन को कूटकर डाल दें। अच्छी तरह से भूनें और दूध डाल दें। कुछ मिनट तक पकाएं और सबसे आखिर में पनीर के टुकड़े डालें।

Advertisement