Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lauki cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का टेस्टी चीला, बच्चों को भी आएगा खूब पसंद

Lauki cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का टेस्टी चीला, बच्चों को भी आएगा खूब पसंद

लौकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन और सोडियम समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। आमतौर पर बच्चों को लौकी बहुत कम ही पसंद आती है, लेकिन आज हम आपको लौकी का ऐसा नाश्ता बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे बच्चे भी बड़े चाव से खा लेंगे। रेसिपी है लौकी का चीला की। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

लौकी चीला बनाने के लिए सामग्री:

लौकी (कद्दूकस की हुई) – 1 कप

बेसन – 1 कप

अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

हरी मिर्च – 1 बारीक कटी

हल्दी, मिर्च, नमक – स्वादानुसार

हरा धनिया

लौकी चीला बनाने का तरीका

1. बेसन में लौकी, अदरक, हरी मिर्च और मसाले मिलाएं।

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

2. जरूरत अनुसार पानी डालकर घोल तैयार करें।

3. तवे पर हल्का तेल लगाकर पतला चीला बनाएं।

4. दोनों तरफ सुनहरा सेकें और गरम परोसें।

Advertisement