लौकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन और सोडियम समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। आमतौर पर बच्चों को लौकी बहुत कम ही पसंद आती है, लेकिन आज हम आपको लौकी का ऐसा नाश्ता बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे बच्चे भी बड़े चाव से खा लेंगे। रेसिपी है लौकी का चीला की। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
लौकी चीला बनाने के लिए सामग्री:
लौकी (कद्दूकस की हुई) – 1 कप
बेसन – 1 कप
अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
हरी मिर्च – 1 बारीक कटी
हल्दी, मिर्च, नमक – स्वादानुसार
हरा धनिया
लौकी चीला बनाने का तरीका
1. बेसन में लौकी, अदरक, हरी मिर्च और मसाले मिलाएं।
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
2. जरूरत अनुसार पानी डालकर घोल तैयार करें।
3. तवे पर हल्का तेल लगाकर पतला चीला बनाएं।
4. दोनों तरफ सुनहरा सेकें और गरम परोसें।