Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Crispy spinach pakoras: आज चाय के साथ ट्राई करें गर्मा गर्म कुरकुरी पालक पकौड़ी की रेसिपी

Crispy spinach pakoras: आज चाय के साथ ट्राई करें गर्मा गर्म कुरकुरी पालक पकौड़ी की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Crispy spinach pakoras:पालक में पोषक तत्वों का खजाना छिपा होता है, इसका किसी भी रुप में सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है। आज  हम आपको बेहतरीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन बताने जा रहे है जिसे हर कोई चाव से खाएंगे।

पढ़ें :- मैंने खुद से पूछा- क्या मैं फिर टीम इंडिया की जर्सी पहन सकता हूं या नहीं? ईशान किशन ने अपने कमबैक पर कही दिल छूने वाली बात

आज हम आपको पालक की पकौड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। कुरकुरी और टेस्टी यह पकौड़ी आपकी सुबह या शाम की चाय का स्वाद दोगुना करने में मदद करेगी। चलिए जानते है रेसिपी।

पालक पकोड़ा बनाने के लिए सामग्री:

पालक – 1 कप (बारीक कटी)

बेसन – 1 कप

पढ़ें :- Actor KRK Arrested : ओशिवारा गोलीबारी के केस में कमाल आर खान गिरफ्तार, आज पुलिस एक्टर को कोर्ट में करेगी पेश

प्याज – 1 (ऐच्छिक)

हरी मिर्च – 1

अजवाइन, नमक, लाल मिर्च – स्वादानुसार

पानी – आवश्यकता अनुसार

तेल – तलने के लिए

पढ़ें :- Attack on Terror : कठुआ के बिलावर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी जैश आतंकी को किया ढेर

पालक पकोड़ा बनाने का तरीका

1. सभी सामग्री को एक बाउल में मिलाएँ।

2. थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें।

3. गरम तेल में कुरकुरा होने तक तलें।

4. हरी चटनी के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने घोषित की अपनी टीम, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
Advertisement