अगर आपको साउथ इंडियन और चायनीज दोनों ही डिश पसंद आते हैं तो आज हम आपके लिए खास साउथ इंडियन और चायनीज का कॉम्बिनेशन इडली मंचूरियन की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप ब्रेकफास्ट से लेकर शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई कर सकते है। इडली मंचूरियन आपको को खूब पसंद आएगी ही साथ में घर के बच्चे भी चटकारे लेकर इसका स्वाद लेंगे। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
इडली मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री:
बची हुई इडली – 6
शिमला मिर्च, प्याज – 1-1 (कटी हुई)
लहसुन – 4-5 कलियाँ (कटी हुई)
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
सोया सॉस, चिली सॉस, टोमैटो सॉस – 1-1 टेबलस्पून
कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून
नमक, काली मिर्च – स्वादानुसार
तेल
इडली मंचूरियन बनाने का तरीका
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
1. इडलियों को टुकड़ों में काटें, हल्के कॉर्नफ्लोर में लपेटकर तलें।
2. एक पैन में लहसुन, प्याज, शिमला मिर्च भूनें।
3. सॉस और मसाले डालें।
4. तली इडलियाँ डालें और मिक्स करें।
5. गार्निश कर परोसें।