Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Idli Manchurian recipe: आज शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें साउथ इंडियन और चायनीज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन, इडली मंचूरियन की रेसिपी

Idli Manchurian recipe: आज शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें साउथ इंडियन और चायनीज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन, इडली मंचूरियन की रेसिपी

अगर आपको साउथ इंडियन और चायनीज दोनों ही डिश पसंद आते हैं तो आज हम आपके लिए खास साउथ इंडियन और चायनीज का कॉम्बिनेशन इडली मंचूरियन की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप ब्रेकफास्ट से लेकर शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई कर सकते है। इडली मंचूरियन आपको को खूब पसंद आएगी ही साथ में घर के बच्चे भी चटकारे लेकर इसका स्वाद लेंगे। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

इडली मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री:

बची हुई इडली – 6

शिमला मिर्च, प्याज – 1-1 (कटी हुई)

लहसुन – 4-5 कलियाँ (कटी हुई)

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

सोया सॉस, चिली सॉस, टोमैटो सॉस – 1-1 टेबलस्पून

कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून

नमक, काली मिर्च – स्वादानुसार

तेल

इडली मंचूरियन बनाने का तरीका

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

1. इडलियों को टुकड़ों में काटें, हल्के कॉर्नफ्लोर में लपेटकर तलें।

2. एक पैन में लहसुन, प्याज, शिमला मिर्च भूनें।

3. सॉस और मसाले डालें।

4. तली इडलियाँ डालें और मिक्स करें।

5. गार्निश कर परोसें।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी
Advertisement