Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Honor 200 सीरीज के दो स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च; फटाफट चेक करें स्पेक्स और सेल डिटेल्स

Honor 200 सीरीज के दो स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च; फटाफट चेक करें स्पेक्स और सेल डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Honor 200 Series Launched in India: आखिरकार ऑनर ने अपनी नई सीरीज लटेस्ट सीरीज Honor 200 सीरीज को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में दो डिवाइस Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल हैं। दोनों फोन में 6.7″ 1.5K 120Hz कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसमें 4000 निट्स की HDR ब्राइटनेस और 3840Hz रिस्क-फ्री PWM डिमिंग है। कंपनी ने Honor 200 का Snapdragon 7 Gen 3 SoC के साथ, जबकि Honor 200 Pro को Snapdragon 8s Gen 3 SoC के साथ पेश किया है। आइये दोनों स्मार्टफोन के स्पेक्स और सेल डिटेल्स के बारे में फटाफट जान लेते हैं।

पढ़ें :- भारत में तहलका मचाने आ रही है Honor की मच अवेटेड सीरीज; लॉन्च डेट से लेकर स्पेक्स तक जानें पूरी डिटेल्स

Honor 200 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: फोन में 6.7-इंच (2664×1200 पिक्सल) 1.5K OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले दी गयी है जो 100% DCI-P3 कलर गैमट, 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ आती है।

प्रोसेसर: फोन एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ 2.63GHz तक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है।

स्टोरेज: यह फोन 8GB LPDDR5X RAM+256GB और 12GB LPDDR5X RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट साथ आता है।

पढ़ें :- Honor 200 और 200 Pro की भारत में जल्द होगी एंट्री; दोनों डिवाइस अमेजन पर हुए लिस्ट

ओएस: यह फोन एंड्रॉइड 14-बेस्ड मैजिकओएस 8.0 पर चलता है।

कैमरा: फोन में 1/1.56″ Sony IMX906 सेंसर, f/1.95 अपर्चर और OIS, के साथ 50MP कैमरा दिया है। f/2.2 अपर्चर, 2.5cm मैक्रो विकल्प के साथ 12MP 112° अल्ट्रा-वाइड कैमरा फोन में मौजूद है। सोनी IMX856 सेंसर, OIS, f/2.4 अपर्चर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा है। इसके अलावा, Sony IMX906 सेंसर f/2.1 अपर्चर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: यह फोन 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी के साथ आता है।

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: फोन में 6.78-इंच (2700 × 1224 पिक्सल) 1.5K OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले दी गयी है जोकि 100% DCI-P3 कलर गैमट, 4,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ आती है।

प्रोसेसर: फोन एड्रेनो 735 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 4एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है।

स्टोरेज: यह फोन 12GB LPDDR5X RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट साथ आता है।

ओएस: यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित मैजिकओएस 8.0 पर चलता है।

कैमरा: इस फोन में 1/1.3″ ओमनीविज़न OV50H सेंसर, f/1.9 अपर्चर और OIS के साथ 50MP कैमरा दिया गया है। f/2.2 अपर्चर, 2.5cm मैक्रो विकल्प के साथ 12MP 112° अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। सोनी IMX856 सेंसर, OIS, f/2.4 अपर्चर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, Sony IMX906 सेंसर f/2.1 अपर्चर, 3D डेप्थ कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: यह फोन 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग, 66W वायरलेस सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी के साथ आता है।

फोन की कीमत और उपलब्धता

Honor 200 फोन दो कलर ऑप्शन- मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक में आता है। इसके 8GB + 256GB मॉडल के लिए कीमत 34,999 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। वहीं, Honor 200 Pro फोन दो कलर ऑप्शन- ओसियन सियान और ब्लैक में आता है। इसके कीमत सिंगल 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 57,999 रुपये तय की गयी है। दोनों फोन की सेल 20 जुलाई को आधी रात 12 बजे से Amazon.in, ऑफलाइन स्टोर्स और explorehonor.com पर शुरू होगी।

Advertisement