Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. U19 World Cup Super-6 Stage : अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत समेत नौ टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंची, देखें टीमों की लिस्ट

U19 World Cup Super-6 Stage : अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत समेत नौ टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंची, देखें टीमों की लिस्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

U19 World Cup Super-6 Stage : साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसके सुपर-6 स्टेज के लिए भारत समेत 9 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी ने शनिवार को क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट जारी की है। फिलहाल सुपर-6 स्टेज के लिए कुल 12 टीमें क्वालीफाई करेंगी। यानी अन्य तीन टीमें कौन-सी होंगी? यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

पढ़ें :- रोहित शर्मा की पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, फैंस लगा रहे हैं अब ये अनुमान

अभी तक इन टीमों ने किया क्वालिफाई

ग्रुप ए – भारत, बांग्लादेश (तीसरी टीम आयरलैंड या यूएसए में से कोई एक होगी)

ग्रुप बी- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (तीसरी टीम साउथ अफ्रीका या स्कॉटलैंड में से कोई एक होगी)

ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका (तीसरी टीम नमीबिया या जिम्बाब्वे में से कोई एक होगी)

पढ़ें :- IPL 2024: 17 रन बचाकर यश दयाल चमके, आरसीबी को दिलाया प्लेऑफ का टिकट

ग्रुप डी- पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल

पढ़ें :- T20 World Cup : टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दिन होंगे रवाना, कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

अब दो ग्रुप में बांटी जाएंगी टीमें

आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप के सुपर-6 स्टेज में 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले ग्रुप में ग्रुप-ए और ग्रुप-डी की टीमें होगी। वहीं दूसरे ग्रुप में ग्रुप-बी और ग्रुप-डी की टीमों को शामिल किया जाएगा।

Advertisement