Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uddhav government crisis: शिंदे कैंप के विधायकों को महाराष्ट्र आने का संजय राउत ने दिया चैलेंज, कहा-हमारी तैयारी पूरी

Uddhav government crisis: शिंदे कैंप के विधायकों को महाराष्ट्र आने का संजय राउत ने दिया चैलेंज, कहा-हमारी तैयारी पूरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच हर पल नए समीकरण बनते और बिगड़ते दिख रहे हैं। इन सबके बीच एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद संजय राउत तेवर में नजर आए हैं। उन्होंने शिंदे कैंप के बागी विधायकों को महाराष्ट्र वापस लौटने की चुनौती दी है।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

संज राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमे जो करना था उसे कर लिया है। उन लोगों को बहुत सारे मौके दिए गए थे। लेकिन अब हमारी चुनौती है कि लौटकर आएं। यही नहीं संजय राउत ने कहा कि बातचीत के सारे विकल्प दिए गए थे लेकिन अब हमारी तैयारी पूरी है। हम फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल करेंगे। बता दें कि, शिवसेना ने 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखा है।

शरद पवार की जमकर की तारीफ
इसके साथ ही संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात के बाद उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, ‘वह महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े नेता हैं और भीष्म पितामह हैं। इस संकट को लेकर हम सभी एक-दूसरे के संपर्क में हैं और साथ में हैं। हमने उनको बहुत मौके दिए हैं, लेकिन वे राजी नहीं हुए। जो हमें करना है, वह कर दिया है।’

Advertisement