Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Ujjain Rape Case : धर्मनगरी उज्जैन शर्मसार, फुटपाथ पर महिला से दिनदहाड़े रेप, राहगीर बनाते रहे वीडियो

Ujjain Rape Case : धर्मनगरी उज्जैन शर्मसार, फुटपाथ पर महिला से दिनदहाड़े रेप, राहगीर बनाते रहे वीडियो

By संतोष सिंह 
Updated Date

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन (Religious City Ujjain) से एक घिनौना कृत्य करने मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे ही एक महिला के साथ दिनदहाड़े रेप करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि महिला को बचाने की बजाए राहगीर इसका वीडियो बनाते दिखे। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिजली चोरी और धमकी के मामले में FIR दर्ज

बता दें कि यह घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है। गुरुवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा (Kotwali CSP Om Prakash Mishra) ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर (FIR) की गई है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मामले को लेकर कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। एमपी कांग्रेस के X हैंडल से पोस्ट किया गया- ‘शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन (Religious City Ujjain)। सत्ताधीशों, शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो।’ वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने कहा कि धर्मनगरी उज्जैन (Religious City Ujjain) एक बार फिर कलंकित हुई है। इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था (Law and Order) के माथे पर ही लगा है।

कोयला फाटक उज्जैन के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है। इसी सड़क पर चरक अस्पताल, पेट्रोल पंप और शराब की दुकान भी है। जब यह घटना हुई तब सीएम मोहन यादव स्वयं उज्जैन में ही थे।

सीएसपी ओपी मिश्रा (CSP OP Mishra) ने कहा कि वारदात बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है। चिमनगंज थाना क्षेत्र (Chimanganj Police Station Area) में एक मंदिर के आसपास रहने वाली 45 वर्षीय महिला कचरा-प्लास्टिक बीनने का काम करती है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर वह कोयला फाटक के पास कचरा बीन रही थी तभी उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम लोकेश बताया। लोकेश ने महिला को बहला-फुसला कर शराब पिलाई। इसके बाद वह महिला को बहाने से सड़क पर लगे डस्टबिन की आड़ में ले गया और फुटपाथ पर ही महिला से दुष्कर्म किया।

पुलिस का कहना है कि युवक ने शादी का वादा कर महिला को शराब पिलाई और उसके बाद रेप किया फिर धमकी देकर फरार हो गया। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीड़ित महिला को थाने लाया गया, जहां शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला ने बताया की युवक शराब की दुकान के पास मिला था और शादी का लालच दिया फिर उसके रेप किया और धमकी देकर फरार हो गया। महिला का बयान दर्ज कर उसको मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल रवाना किया गया।

पढ़ें :- 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं' लिखी टीशर्ट पहने गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन, पुल‍िस देखकर रोने लगीं पत्नी, एक्टर ने कराया चुप
Advertisement