Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case : गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था सदाकत, एसटीएफ ने दबोचा

Umesh Pal Murder Case : गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था सदाकत, एसटीएफ ने दबोचा

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की साजिश रचने के बाद आरोपित वकील सदाकत खान अपने घर गाजीपुर पहुंचा था। वहां अपनी मां और बहन के साथ रहा। इसी बीच हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसे देख सदाकत (Sadaqat) ने नेपाल भागने का प्लान बनाया था।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने शूटरों से बोला था,'इस बार नहीं मार पाए तो मुंह मत दिखाना'

गोरखपुर के रास्ते भागने की थी तैयारी

वह अपनी मां और बहन को गोरखपुर के रास्ते ले जाने की तैयारी कर रहा था, तभी पकड़ा गया। सदाकत (Sadaqat) ने पूछताछ में पुलिस को जो बताया उससे माना जा रहा है कि साजिशकर्ता को नेपाल में सुरक्षित पनाह देने की तैयारी थी। ऐसे में माफिया अतीक के नेपाल पता लगाया जा रहा है कि सदाकत (Sadaqat) के संपर्क में रहने वाले कौन-कौन शख्स नेपाल में निवास करते हैं। वाट्सएप कालिंग के जरिए किया संपर्क

पुलिस का कहना है कि शूटर गुलाम 22 फरवरी को सदाकत (Sadaqat) से मिलने मुस्लिम हास्टल पहुंचा था। वहां हत्याकांड की साजिश में शामिल सभी लोगों से वाट्सएप कालिंग के जरिए संपर्क किया गया। इसके बाद सदाकत (Sadaqat) गाजीपुर के लिए निकल गया था। फुटेज से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष के भाई गुलाम की पहचान हुई। सभी के मोबाइल की सीडीआर (CDR) निकाली गई तो सदाकत (Sadaqat) का सुराग मिल गया।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान पुलिस ने मुनादी कराकर की कुर्की
Advertisement