Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा सरकार में बेरोज़गारी रिकार्ड स्तर पर, युवा देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश: अखिलेश यादव

भाजपा सरकार में बेरोज़गारी रिकार्ड स्तर पर, युवा देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश: अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युद्धरत इज़रायल में काम करने गए भारतीयों के मामले केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल लगातार भाजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमले बोल रही है। विपक्ष के ज्यादातर नेता इस मामले को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मामले को लेकर हमलावर हैं।

इस बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर एक न्यूज की कटिंग को शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, युद्धरत इज़रायल में भारतीय नागरिकों का मिसाइल हमले का शिकार होना बेहद चिंतनीय विषय है। भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं और अपनी ज़िंदगी गंवाने पर मजबूर भी।

इसके साथ ही आगे लिखा कि, भाजपा सरकार को तुरंत इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। भारतीय नागरिकों के जीवन की सुरक्षा और परिवार के जीवनयापन की गारंटी कौन लेगा? लोकसभा चुनाव में बेरोज़गार ही भाजपा को बेरोज़गार करेंगे!

पढ़ें :- वो लोकतंत्र कैसा जहां जनता के आवाज़ उठाने पर ही पाबंदी लग जाए....चुनाव आयोग के नियमों में बदलाव पर अखिलेश यादव का निशाना
Advertisement