लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युद्धरत इज़रायल में काम करने गए भारतीयों के मामले केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं।
पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल लगातार भाजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमले बोल रही है। विपक्ष के ज्यादातर नेता इस मामले को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मामले को लेकर हमलावर हैं।
युद्धरत इज़रायल में भारतीय नागरिकों का मिसाइल हमले का शिकार होना बेहद चिंतनीय विषय है।
भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुँचा दिया है, जहाँ युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं और अपनी ज़िंदगी गँवाने पर मजबूर भी।
भाजपा सरकार… pic.twitter.com/4hTO0JhYOO
पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2024
इस बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर एक न्यूज की कटिंग को शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, युद्धरत इज़रायल में भारतीय नागरिकों का मिसाइल हमले का शिकार होना बेहद चिंतनीय विषय है। भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं और अपनी ज़िंदगी गंवाने पर मजबूर भी।
इसके साथ ही आगे लिखा कि, भाजपा सरकार को तुरंत इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। भारतीय नागरिकों के जीवन की सुरक्षा और परिवार के जीवनयापन की गारंटी कौन लेगा? लोकसभा चुनाव में बेरोज़गार ही भाजपा को बेरोज़गार करेंगे!